UAN REGISTER- UAN कैसे रजिस्टर करे – हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे UAN के विषय मे आज सब कुछ ऑनलाइन हो चूका है और EPF (कर्मचारी भविष्य निधि ) कि नयी सोच से आज employee अपने pf पासबुक के विषय मे जागरूक हो चूका है |
इस नए कदम के लिए EPFO को धन्यवाद | अब हर UAN उपभोक्ता घर बैठे अपना pf चेक कर सकता है पहले हर कर्मचारी को अपने employer के पास जाकर चेक करवाना पड़ता था जिसमे काफी समय लगता था | अब आप को UAN REGISTER करवाने के लिए कही जाने की आवश्यकता नही है|
लेकिन अब कर्मचारी member passbook या Umang app कि सहयता से पूरा विवरण जान सकता है |
UAN क्या होता है ?
UAN को Universal Account Number कहा जाता है हर कर्मचारी का अपना UAN होता है जो कि employer द्वारा हर employee को allot किया जाता है | जब UAN नहीं होते थे तो employee को बड़ी दिक्कत आती थी अपना pf चेक करने मे लेकिन EPF कि नयी सोच से अब pf को समझना बेहद आसान हो गया है अब UAN उपभोक्ता किसी भी Establishment मे काम करे उसका UAN same रहेगा कहने का मतलब है pf number बदलते कंपनी के साथ change होता रहेगा परन्तु UAN एक ही रहेगा |
Universal account number कैसे रजिस्टर करे (by employer ) ?
आइये हम जानते है की UAN को register कैसे करे | बेहतरीन रहेगा कि आपका employer द्वारा UAN register हो | इस के कुछ step है जो इस को सम्पूर्ण बनाने मे सहयता करते है |
- जैसा कि आप निचे देख सकते है सबसे पहले आप को Unified Portal या Epf india पर जाकर login करे|
- दूसरे चरण मे आप को Member – Register Individual पर क्लिक करना है जिससे आप आगे कि प्रकिया कर सकेंगे |
- इस चरण मे आप को पूछी गई जगह को भरना है जैसा कि आप निचे दी गई फोटो मे देख सकते है |
- इस पिक्चर पर आप देख सकते है आप का विवरण आ जाएगा इस के बाद आप को ok पर क्लिक करना है |
अब यह पढ़े : PF withdrawal कैसे करे ?
- इस चरण मे date of join जैसे महत्व बॉक्स को भरना होता है | अगर kyc पहले से हो रख है तो ठीक है अगर नही है तो kyc को भरना है | उसके बाद आप को save button पर क्लिक करना है उसके बाद आपक को ऊपर notification – Member record saved successfully दिखेगा उस पर ok कर देना है |
- इस चरण पर आप देख सकते है कि आपको approve के लिए पूछेगा आपको approve पर क्लिक कर के आप का UAN register हो जाएगा |
तो देखा दोस्तों UAN register करना कितना आसान है | आशा करत हूँ दोस्तों आप को यह Article UAN REGISTER- UAN कैसे रजिस्टर करे? जरूर पसंद आया होगा तो फिर देर किस बात कि please like, share & comment जरूर करे अगर आप नए हो तो मेरे Blog HR Helpdesk को subscribe करे……. धन्यवाद |