PF Account मे करने है यह परिवर्तन तो जानें क्या है सही तरीका – नमस्कार दोस्तों आपका फिर से स्वागत है HR HELP-DESK पर जहाँ मैं आपके लिए PF से जुडी जानकारी आप सभी तक लेकर आता हूँ | यदि आपके PF Account की पर्सनल डिटेल में कुछ बदलाव ऑनलाइन के माध्यम से नही कर सकते है | इसके लिए आपको PF Office मे जाकर ऑफलाइन फॉर्म को भरकर जमा करना होगा |
अगर भी EPF Member है तो आपको एक बात का जरूर ध्यान होना चाहिए कि इसमें आपकी Personal Detail सही है या नहीं |
बहुत ऐसा देखा गया है कि Personal Detail मे गलती हो जाती है जिससे EPF Member को बार बार कंपनी के चक्कर लगाने पड़ते है, ऐसे में जरूरत पड़ने पर उन्हें पैसे निकलवाने में दिक्कत होती है | इसलिए आपको डिटेल्स को चेक करना होता है और उसे ठीक करवा लेना चाहिए |
ज्यादातर EPFO के अब सरे कम ऑनलाइन कर दीए है, परन्तु अभी भी PF Account में कुछ ऐसे जरूरी कम है जो ऑफलाइन के माध्यम से और PF Office से ही ठीक होंगे |
आपके PF Account की Personal Details में कुछ परिवर्तन ऑनलाइन के माध्यम से नही कर सकते है | इसके लिए आपको PF Office जाकर ऑफलाइन फॉर्म भरकर जमा करना होगा |
चलिए का प्रयास करते है कि किन किन चीजो मे PF Office जाए बदलाव नहीं कर सकते हैं | इन जानकारी को अपडेट करवाने के लिए आपको PF Office में जाकर Joint Declaration Form भरना होगा |
हाल ही में बदले थे नियम
EPFO ने PF Account की सुरक्षा को लेकर ये कदम उठाया है। PF Account पर KYC (Know Your Customer) के नाम पर धोखाधड़ी करके पैसे निकालने के कई मामले सामने आए हैं।
इससे निपटने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने नियमों को कड़ा करने का फैसला किया है और इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। EPFO अब अपने सदस्यों को ऑनलाइन नाम बदलने और प्रोफ़ाइल में बड़े बदलाव करने की अनुमति नहीं देगा।
अब नाम में बदलाव के लिए कागज के दस्तावेज देने होंगे, उसके बाद ही कोई बदलाव किया जा सकता है। वैसे, यदि किसी Name, Surname को पहले अक्षर को बदले बिना सही किया जाता है, तो इसे एक छोटा परिवर्तन माना जाएगा।
यदि विवाह के बाद मध्य नाम या उपनाम में परिवर्तन होता है, तो यह परिवर्तन Aadhar Card में दिए गए नाम के आधार पर होगा। लेकिन नाम में एक पूर्ण परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी, और बड़े बदलावों में पूरा नाम बदलना शामिल है।
PF मे इन विवरणों को ऑनलाइन नहीं बदला जा सकता है
आप ऑनलाइन के माध्यम से नाम में Partial PF Withdrawal कर सकते हैं। हालाँकि, यदि आप Date of Birth, Father’s Name या किसी अन्य सदस्य के विवरण को अपडेट करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से ऐसा नहीं कर सकते।
इसके लिए, आपको पहले कार्यालय जाना होगा और फिर Joint Declaration Form भरना होगा और इसके लिए नियोक्ता की सहमति की आवश्यकता होगी। तभी आप ये बदलाव कर सकते हैं।