EPFO : Pension Payment Order क्या है और कैसे Download करे – दोस्तों जैसा कि सभी जानते है EPFO समय समय पर अपने PF Member के लिए सुविधा को बेहतरीन और आसान बनाने के लिए प्रयत्न करता रहता है |
EPFO ने उमंग ऐप के माध्यम से एक बार फिर अपने Pensioner के लिए सुविधा उपलब्ध करा दी है, EPS-95 के अनुसार, यदि आप EPFO के अंतर्गत 10 वर्षों की सर्विस पूरी कर लेते है तो, आप रिटायरमेंट के monthly Pension के लिए हकदार हो जायेंगे |
अब EPFO ने UMANG APP पर “Pension Payment Order (PPO)” डाउनलोड करने की नई सुविधा प्रदान की है, यहाँ से EPS-95 Pensioner Payment Order ऑनलाइन डाउनलोड बड़ी ही आसानी से कर सकते है |
PPO क्या है ?
PPO का पूरा नाम Pension Payment Order है | कर्मचारी के रिटायरमेंट के बाद EPFO एक 12 अंको का PPO नंबर देता है | इस PPO नंबर की सहायता से कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद मासिक Pension प्राप्त कर सकता है | यह एक तरह का रिफरेन्स नंबर है |
Pension Payment Order (PPO) Download कैसे करे
- सबसे पहले Umang App Google Playstore से डाउनलोड करे |
- अब Umang App को open करने के बाद EPFO सर्विस पर क्लिक करे |
- अब आपको स्क्रॉल करके नीचे आना है जहाँ Pensioner Services दिखाई देगी |
- Pensioner Services मे क्लिक करे “Download Pension Payment order EPS 95” ऑप्शन पर क्लिक करें|
- यहाँ पर आपना PPO नंबर और Date of Birth डालकर Submit पर क्लिक करे |
- Pension Account से Linked Bank Account नंबर के Last 4 डिजिट भरे कर सबमिट कर दे |
- और अंत मे आप Pension payment Order डाउनलोड कर सकते है |
आज क्या पढ़ा आपने ?